गोपालगंज के कटेया में पत्रकार के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजित
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में दूसरों की जान बचाने की खातिर खुद मौत को गले लगाने वाले शिक्षक सह पत्रकार योगेंद्र गुप्ता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर एक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बता दें कि 17 जुलाई 2017 को कटेया के सबसे बड़े हार्डवेयर व्यवसायी पप्पू लोहिया के दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग के कारण पप्पू लोहिया का पूरा परिवार आग मे फंस गया था। पूरे परिवार को आग में गिरा देख योगेंद्र गुप्ता ने दरवाजा खोलकर परिवार वालों की जान तो बचा लिए लेकिन इसमें खुद बुरी तरह झुलस गए थे। 20 जुलाई 2017 की रात को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। आयोजित समारोह का संचालन संजय मिश्रा संजय ने किया। इस सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अनिल कुमार रमण व विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी कटेया राकेश कुमार चौबे तथा थानाध्यक्ष कटेया गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद अतिथियों द्वारा श्रद्धा सुमन व माल्यार्पण किया गया। वही गायत्री भारती द्वारा स्वागत गान को भजन के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। जितेंद्र द्विवेदी के द्वारा योगेंद्र गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसी के साथ अन्य वक्ताओं ने भी योगेंद्र गुप्ता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तदुपरांत प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उत्कृष्ट अंक लाने पर क्रमशः विवेक कुमार गुप्ता, बिट्टू कुमारी, आदित्य सिंह, सीमा कुमारी, निधि कुमारी, पुष्पांजलि राय व सोनी कुमारी को अतिथियों द्वारा मेडल के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सबेरा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन परिजात ने इस अवसर पर अपने एनजीओ की तरफ से हर वर्ष योगेंद्र गुप्ता की पुण्यतिथि पर योगेंद्र गुप्ता वीरता पुरस्कार के रुप में ग्यारह हजार रूपये देने की घोषणा की। यह पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी कटेया के द्वारा 551 फलदार और छायादार वृक्ष लगाने की बात कही तथा इसका शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथि के हाथों कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कर किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष दीप सम्राट कहा की कन्या उच्च विद्यालय कटेया, रेफरल अस्पताल कटेया, प्राथमिक विद्यालय अमही के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पौधारोपण कार्य किया जाएगा। स्वर्गीय योगेंद्र गुप्ता के बड़े भाई शंभू शरण गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया गया। इस मौके पर लोकायन मंच के संयोजक कौसल किशोर मिश्र भाजपा के जिला महासचिव रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, रामाशंकर तिवारी, सुभाष गुप्ता, राजन गुप्ता, शंभू शरण द्विवेदी, ददन चौबे, उत्कर्ष द्विवेदी, मोनू केसरी, गिरीश राय व संजय मद्धेशिया के साथ साथ सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर योगेंद्र गुप्ता के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।