गोपालगंज बंजारी मोड़ पर हुई चाकू के नोक पर लूट और चाकूबाजी
गोपालगंज के बंजारी मोड़ पर शहर में आ रहे युवक से चाकू के बल पर 20,000 नगदी एवं सोनी की चैन छिन लिया गया. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला कर युवक को बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के मांझा थाना क्षेत्र के धामापाकड़ बड़ा गाँव निवासी अबरार आलम किसी काम के सिलसिले में गोपालगंज शहर में आ रहे थे. जैसे ही अबरार शहर के बंजारी मोड़ पहुँचे वहां पर पहले से घात लगाए मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गाँव के बिपुल तिवारी अपने दो साथियों के साथ अबरार को घेर लेते है और चाक़ू के नोक पर अबरार के पास मौजूद 20,000 नकदी एवं गले से सोने की चैन छिन लेता है. अबरार ने जब लूट का विरोध किया तब बिपुल तिवारी ने चाकू से हमला कर अबरार को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया. घायल अवस्था में युवक का इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा है.