गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान शराब समेत टोयटा इन्नोवा गाड़ी हुआ जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी धडल्ले से जारी है। यहाँ धंधेबाज शराब की तस्करी रोज नए जुगाड़ से कर रहे है। ताजा मामला कुचायकोट के बलथारी चेकपोस्ट का है। जहाँ उत्पाद की टीम ने टोयटा इन्नोवा गाड़ी से करीब 15 सौ बोतल विदेशी शराब जब्त किया है। इस मामले में विभाग ने दो धंधेबाजो को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये धंधेबाज टोयटा गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहे थे।
उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह आज भी यूपी की सीमा से सटेकुचायकोट के बलथारी चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान एक दिल्ली नम्बर की टोयटा गाड़ी बिहार की सीमा में प्रवेश किया। इस गाड़ी में सिर्फ दो ही लोग बैठे थे। लेकिन गाड़ी अनावश्यक रूप से नीचे दबकर चल रही थी। गाड़ी की रफ़्तार पर शक होने पर जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो वहा गुप्त तरीके से भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी गयी थी। उत्पाद निरीक्षक के मुताबिक बरामद शराब की करीब पंद्रह सौ बोतले है। जिन्हें नोयडा से समस्तीपुर के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में दिल्ली के विक्की कुमार और सहरसा के चिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ कर जेल भेज दिया जायेगा।