गोपालगंज के मांझागढ़ में ईख के खेत में सर कटी महिला का मिला शव, गाँव में मचा हड़कंप
गोपालगंज जिला के माँझा थाना क्षेत्र में नया टोला सहलादपुर गाँव में ईख के खेत में सर कटी महिला की शव मिलने से पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई है। आस पड़ोस वाले को जब ख़बर मिली की गाँव में ईख की खेत में शम्भू सहनी के 45 वर्षीय पत्नी सुगान्ति देवी का सर किसी ने काट कर फेंक दिया है। इस ख़बर से सभी लोग सन्न हो गए है। घटना की ख़बर मिलते ही यह बात आग की तरह पूरे गाँव में फैल गई। उसके बाद ग्रामीणों ने माँझा थाना को इसकी सूचना दी। घटना की सुचना मिलते ही माँझा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुगान्ति देवी मंगलवार की रात अपने घर में सोयी हुई थी। सोने के ही क्रम में कुछ अपराधियों ने घर में घुसकर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ईख के खेत में फेक दिया था। घटना के बाद से ही महिला के पति समेत ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। ग्रामीणों की माने तो हत्या की वजह अवैध संबंध हो सकता है। स्थानीय ग्रामीणों के ज़ुबान पर बस यही सवाल है कि आखिर 45 वर्षीय सुगान्ति देवी ने किसी का क्या बिगाड़ी थी कि उसकी इतनी निर्मम हत्या कर दी गई।
माँझा थाना ने अज्ञात लोगों पर प्राथिमिकी दर्ज़ कर मामले की जांच में जुट गई है। वही माँझा थाना ने इस मामले पर अभी छुपी साधी हुई है और कुछ भी कहने से कतरा रही है।