गोपालगंज के बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौली में प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है। आज सुबह करीबन 4 बजे सुबह में प्रसव के लिए बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा प्रखंड के पुतली पुर गाँव निवासी अरून चौरसिया की पत्नी सीमा कुमारी को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। करीबन सुबह 10 बजे सीमा कुमारी ने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है की जब हमने सीमा कुमारी को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया था उस वक़्त जच्चा एवं बच्चा बिलकुल ठीक थे लेकिन प्रसव के दौरान डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने के वजह से मेरे बच्चे की मृत्यु हो गई।
वहीं दूसरी तरफ बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि परिजन जब मरीज को लेकर आए तब जांच के दौरान पता चला कि बच्चा उल्टा है तथा बच्चे की हृदय गति (एफ एच एस) नहीं मिल रहा था, इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई थी उसके बावजूद वो लोग प्रसव कराने के लिए मरीज को भर्ती करवा दिये।