गोपालगंज: कुचायकोट बीडियो और सीओ के नेतृत्व में हटाया गया स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण
कुचायकोट: आगामी 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के क्रम में सिपाया दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। गुरुवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला और सीओ सुमन सौरभ के नेतृत्व में राजकीय पॉलिटेक्निक से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सड़क के दोनों तरफ स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को साफ किया गया। अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया जेसीबी से पूरी की गई। इस दौरान 100 से अधिक स्थाई और अस्थाई निर्माण को हटाया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सिपाया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 232 के चारदीवारी तथा साज सज्जा का कार्य भी शुरू कर दिया गया। जिसे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व पूर्ण कर लिया जाना है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को समाधान यात्रा के क्रम में गोपालगंज की यात्रा संभावित है। गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड अंतर्गत सिपाया पंचायत में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के धरातल पर जानकारी लेने का भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिपाया पॉलिटेक्निक स्थित 1500 बेड वाले अत्याधुनिक छात्रावास को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हॉस्टल के फर्नीचर, बिजली ब्यवस्था, अग्निशामक सिस्टम तथा अन्य सभी सुविधाओं की जांच पड़ताल के बाद अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय पॉलिटेक्निक में हॉस्टल के उद्घाटन तथा नवनिर्मित तालाब के उद्घाटन के बाद गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जाना है। जहां वह इंजीनियरिंग कॉलेज के सर के बाद पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।