गोपालगंज: आग लगने से दो आवासीय झोपड़िया जली, नगद सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर हुई खाक
गोपालगंज: कटेया नगर के वार्ड नंबर 11 में अचानक आग लगने से 2 आवासीय झोपड़िया जलकर राख हो गई।इस अगलगी की घटना में 5 हजार रुपए नगद सहित हजारों रुपए के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि नगर के वार्ड 11 निवासी व्यास तुरहा एवं काशी तुरहा के परिवार के सदस्य गेहूं का फसल पटाने के लिए खेत में गए हुए थे।उसी बीच उनके घर की आवासीय झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने दो आवासीय झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया।आग की लपटों को देख ग्रामीण पहुंचे एवं उनके काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग पर जब तक काबू पाया जाता उसमें रखे चौकी, अलमारी,अनाज,बर्तन,5 हजार रुपए नगद सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।