गोपालगंज: बैकुंठपुर के खैरा आजम पंचायत से सरपंच प्रत्याशी ने पैरोल पर आकर किया नामांकन
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के खैरा आजम पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी संजय सिंह ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया। परिजनों ने नामांकन के लिए पैरोल की अनुमति जिला प्रशासन से मांग की थी। जिला प्रशासन एवं न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद प्रत्याशी संजय सिंह को जेल प्रशासन बज्र वाहन के साथ लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची। जहां सरपंच पद के काउंटर पर नामांकन किया गया। समर्थकों के साथ बाहर निकलकर प्रत्याशी ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। उसके बाद फिर मंडल कारा चनावे के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि सरपंच प्रत्याशी संजय सिंह की पत्नी वर्ष 2011 में सरपंच पद पर निर्वाचित हुई थी। बैकुंठपुर थाने में दर्ज एक मामले को लेकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जेल प्रशासन से पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने की अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।