गोपालगंज के बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेप्रोसी मरीजों की जांच के लिए लगाया गया कैंप
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को लेप्रोसी मरीजों की जांच के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में सिधवलिया एवं बैकुंठपुर प्रखंडों के 80 लोगों की जांच की गई। जांच के दौरान लेप्रोसी के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को तत्काल प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया।
अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों को प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया है। उन्हें अस्पताल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा कीट सहित अन्य दवा भी उपलब्ध कराया गया है। प्रमाण पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्रति माह 18 सौ रुपए प्राप्त होगें। बैकुंठपुर प्रखंड के 50 तथा सिधवलिया प्रखंड के 30 लेप्रोसी मरीजों को प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया।
मौके पर जिला स्वास्थ समिति के कई डॉ संजीत कुमार, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी, पंकज सिंह, संजय कुमार मिश्रा, बच्चा यादव, वेद प्रकाश तिवारी सहित कई अधिकारी व डाक्टर मौजूद थे।