गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 315 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शनिवार को 315 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों से नामांकन पर्चा दाखिल किया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मुखिया पद से 30, पंचायत समिति पद से 30, वार्ड सदस्य पद के लिए 164, पंच पद के लिए 70 तथा सरपंच पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। सिरसा मानपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उर्मिला देवी ने वाहनों के काफिले व सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल की। नामांकन से पहले रैली भी निकाली गई। चिउटाहां पंचायत समिति सदस्य पद से प्रभावती देवी, सिरसा मानपुर से उर्मिला देवी, बखरी पंचायत से सरपंच पद से जितेंद्र सिंह, बंगरा पंचायत से सरपंच पद से लीलावती देवी, खैरा आजम पंचायत से सरपंच पद के लिए संजय सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद से फैजुल्लाहपुर पंचायत की निवर्तमान मुखिया कुंती देवी, कतालपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया उपेंद्र साह, बंधौली बनौरा पंचायत की निवर्तमान मुखिया प्रतिमा देवी, प्यारेपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, हकाम पंचायत की निवर्तमान मुखिया सविता देवी, रेवतिथ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मोइनुल हक मीनू ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा कई पूर्व मुखिया निवर्तमान मुखिया, सरपंच व बीडीसी सदस्यों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। तीसरे दिन नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। ड्रॉप गेट पर समर्थकों की भीड़ हटाने में पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा।