गोपालगंज: बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तिथियां जारी, यहां देखें पूरी डेटशीट, देखें पूरी डेटशीट
गोपालगंज: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। बिहार बोर्ड इंटर (12वीं) की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक और मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। पिछले वर्ष भी इसी तिथि से परीक्षाएं शुरू हुई थीं। बिहार बोर्ड इंटर प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक होगी। वहीं कक्षा मैट्रिक के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच संपन्न होंगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पेपर तीन घंटे का होगा।
परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त कूल ऑफ टाइम दिया जाएगा। कूल ऑफ टाइम के दौरान छात्र प्रश्न पत्र पढ़ सकते हैं। इस दौरान उन्हें उत्तर लिखने की अनुमति नहीं है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 डेटशीट ( Bihar Board Matic Exam Date Sheet 2022 )
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 डेटशीट ( Bihar Board Inter Exam Date Sheet 2022 )
पिछले अकादमिक वर्ष में कोरोना संकट के बीच बिहार बोर्ड सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष (2021) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया था। वहीं 2021 में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। ये रिजल्ट 2020 वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।