गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा जिला स्तरीय सभी विभागों की हुई समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा समाहरणालय के कौशल विकास केंद्र में जिला स्तरीय सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम हो रही साप्ताहिक पंचायत के जांच के सम्बंध में जांच के उद्देश्यों से अवगत कराया गया कि किसी भी योजना कार्य मे त्रुटि के संज्ञान में आने पर उसमे अविलम्ब आपेक्षित सुधार हो साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पदाधिकारियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही भी सम्भव हो सके। अगली बार से सोमवारी बैठक में पंचायत जांच से सन्दर्भित विभागों द्वारा किये गए कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन भी उपस्थापित करने का निदेश दिया गया। इसके लिए विहित प्रपत्र यथा विभाग, प्रखंड, पंचायत,वार्ड, गाँव मे पाई गई त्रुटि एवं उसपर सम्पन्न कार्यवाही से सम्बंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
जांच में एमडीएम योजना अंतर्गत थावे अंतर्गत एनजीओ के द्वारा आपूर्ति की जा रही मध्यान भोजन में गड़बड़ी की शिकायत पर प्रबन्धक से कारण पृच्छा करने तथा कल शाम तक भोजन निर्माण स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। विद्यालयों में बच्चों की 25 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर कारण पृच्छा करने तथा 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्राधानाध्यापको को चेतावनी पत्र भेजने का निदेश ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
नल जल में नियमित जलापूर्ति हेतु वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन समिति की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पंचायत जांच से सम्बंधित पदाधिकारियों को स्पष्ठ जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से क्षेत्र भ्रमण,कार्यो योजनाओ का नियमित अनुश्रवण के साथ साथ कार्यालय निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबन्धन शम्स जावेद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी सूचना जनसम्पर्क राहुल सिन्हा, ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर एवं हथुआ, वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।