गोपालगंज

गोपालगंज: बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों से वसूला गया जुर्माना, फिर उपलब्ध कराया गया मास्क

गोपालगंज: आज पूरा समाज कोरोना महामारी के संक्रमण से त्रस्त है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की बेचैनी बढ़ चुकी है। जिसको ले जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने को प्रयासरत है। इसी कड़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे एवं अंचलाधिकारी अफजल हुसैन के नेतृत्व में मंगलवार को बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों का चालान काट कर उन्हें मौके पर मास्क उपलब्ध कराया गया।

बता दें कि गृह विभाग से जारी निर्देश के बाद जिलाधिकारी अरशद अजीज ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों एवं दुकानदारों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया था। जिसको ले प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं कटेया बैसिया मुख्य पथ पर जिन बाबा पुल के पास अभियान चलाकर बगैर मास्क के घूम रहे 50 लोगों से 25 सौ रुपये का चालान काटा गया। वही अंचलाधिकारी ने देहाती क्षेत्रों में अभियान चलाकर 30 लोगों से 15 सौ रुपए का चालान काटा गया। साथ ही दोनों पदाधिकारियों के द्वारा चालान काटने के बाद मौके पर ही मास्क भी उपलब्ध कराया गया और मास्क पहनने की आवश्यकता को भी बताया गया।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों से जुर्माने की राशि वसूल की गई। साथ ही उन्हें मौके पर मास्क भी कराया गया। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि जरूरी काम से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर जरूर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!