गोपालगंज: युवक को अगवा कर चाकू गोदकर हाईवे के किनारे फेंका, स्थिति नाज़ुक, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज शहर के अधिवक्ता नगर वार्ड नंबर 14 मोहल्ले में मंगलवार को एक युवक को चाकू से गोदकर कुछ लोगों ने जख्मी कर दिया। जख्मी युवक उचकागांव थाने के तुलसिया गांव का विवेक कुमार बताया गया है। वह हाल में शहर के अधिवक्ता नगर वार्ड नंबर 14 मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहता है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया गया है कि चाकूबाजी में जख्मी विवेक कुमार अपने गांव उचकागांव थाने के तुलसिया से बाइक पर राशन लेकर शहर के अधिवक्ता नगर वार्ड नंबर 14 मोहल्ला स्थित मकान पर जा रहा था। इस दौरान पांच बाइक पर सवार करीब नौ लोगों ने रास्ते में रोक लिया। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान ही उसे चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी करने के बाद उसे अपने बाइक पर जबरन बैठा लिया गया। इसके बाद उसे लेकर कोन्हवां गांव के समीप गए। फिर वहां मारपीट की। इसके बाद वहीं उसे छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद जख्मी हालत में विवेक ने अपने परिजन व दोस्तों के पास फोन कर घटना की जानकारी दी। फिर वे लोग कोन्हवां गांव के समीप पहुंचे और उसे जख्मी हालत में उठाकर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।