गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
गोपालगंज: आगामी 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण स्वच्छ और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर कुचायकोट थाना प्रभारी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों द्वारा थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने विभिन्न बाजारों और गांव में जाकर संदिग्ध जगहों पर छापेमारी भी की।
थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोगों में विश्वास बहाली के लिए अर्धसैनिक बलों के सहयोग से प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान विभिन्न बाजार और गांव के अलावा संदिग्ध जगहों पर पुलिस बल के जवानों द्वारा जांच पड़ताल और छापेमारी भी की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुचायकोट थाने से निकला फ्लैग मार्च सासामुसा ,बखरी, हीरंदा, मनियारा, बघौच तथा जलालपुर बाजारों से होता हुआ कुचायकोट थाने पर पहुंचकर समाप्त हुआ।