गोपालगंज: बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी को फोन कर धमकी देने वाले युवक दिल्ली से गिरफ्तार
गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को फोन कर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सीवान जिले के गोरेया कोठी थाने के चंदौली गांव के स्व. शिवजी यादव का पुत्र राजेश यादव उर्फ राजा यादव है।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि विधायक को फ़ोन कर धमकी देने के मामले की पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस की टीम को पता चला कि दिल्ली से फोन कर विधायक को धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पहुंची। जहां छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी।
गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी को फोन कर फोन कर जान मारने की धमकी दी गई थी। मामले की जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर मिथिलेश तिवारी ने एसपी मनोज कुमार तिवारी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद धमकी देने वाले को दबोच लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित को पुलिस दिल्ली से लेकर गोपालगंज लेकर आ रही है।