गोपालगंज: अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार बस ने युवक को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की आगजनी
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के समीप एनएच 531 पर एक अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार बस ने एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराने के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं बस को पुलिस ने पकड़ कर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गयी।
बताया जाता है कि मटिहानी गांव निवासी रामाधार सिंह का पुत्र 22 वर्षीय सुनील कुमार सिंह बुधवार को अपने खेत से धान का बोझा लेकर एनएच 531 के किनारे से होते हुए अपने घर जा रहा था। गांव के पास ही सिवान की तरफ से तेज गति से आ रही एक बस ने युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर आगजनी कर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा बस मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक को कुचलने के बाद भाग रही बस को मीरगंज नगर में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।