गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने हथियार, गांजा व शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन जांच के दौरान पुलिस ने गांजा व शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल के साथ पांच जिंदा कारतूस भी बरामद की है।
बताया जाता है की शुक्रवार की शाम कुचायकोट पुलिस थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गंडक नहर पर वाहनो की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने दो बाइक चालकों को रोकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बाइक पर बैग में रखे गाजा के साथ एक पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद की। पुलिस आठ सौ ग्राम गांजा के साथ बाइक जप्त कर ली। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक चालक गोपालपुर थाने के गुलौरा गांव के प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस गांजा तस्करी व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने दुसरे बाइक चालक की तलाशी ली। जिसमें गोपालपुर थाने के बिशुनपुर गांव के जैकी साह व उसी थाने के गुलौरा गांव के धीरज कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब के अबैध तस्करो के पास से पुलिस ने 268 बोतल यूपी का बना विदेशी शराब बरामद की। पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।