नीतीश के सीएम बनते ही फूटे पटाखे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ लेते ही गोपालगंज जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। जदयू के कार्यकर्ता सड़को पर आ गये और पटाखे फोड़ने लगे। साथ ही एक दूसरे को मिठाई बांट कर अपने ख़ुशी का इज़हार किया। लोग इस बात से काफी उत्साहित थे कि गोपालगंज जिले के 2 बेटे बिहार के मत्रिमंडल का हिस्सा है खास कर के तेजस्वी के उप मुखयमंत्री बनने से लोग काफी खुश थे। दिन भर लोग टीवी एवं रेडियो से चिपके रहे। जैसे ही नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लिया, लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे। कांग्रेस वाले राजद को तो राजद वाले जदयू को बधाई दे रहे थे। साथ ही तीनो दाल आपस में मंत्री पद की व्याख्या भी करते नजर आये। कोई अपने पार्टी के मंत्री पद को बड़ा तो कोई अपने पार्टी के मंत्री पद को लेकर काफी खुश दिख रहा था। इन सब चर्चाओ की बीच तेज़स्वी को भी लोगो ने बधाई संदेश भेज कर उप मुख्यमंत्री बनने की शुभकामना दी। लालू तेजस्वी के पैतृक गांव फुलवरिया में भी जश्न का माहौल था। लोग फोन कर शपथ की जानकारी एक दूसरे को देते दिखे।