नीतीश ने ली पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ
बिहार में नई मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है. आज गाँधी मैदान में हुए भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 28 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली जिनमे जदयू-राजद से 12-12 और कांग्रेस से 4 लोगों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गयी.
नीतीश के नये मंत्रिमंडल में प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. नीतीश ने गृह विभाग के साथ ही सामान्य प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अपने पास रखा है. आइये देखते हैं बिहार के नये मंत्रिमंडल में शामिल लोगों की एक संक्षिप्त प्रोफाइल और जानते हैं किसको कौन सा विभाग मिला है:
- तेजस्वी यादव (राजद)- उपमुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी, पिछ़ड़ा, अति पिछड़ा कल्याण. प्रोफाइल- लालू यादव के छोटे बेटे हैं. इन्होंने राघोपुर से बीजेपी के सतीश कुमार को हराया था और अब राज्य में नंबर 2 की कुर्सी पर काबिज होंगे.
- तेजप्रताप यादव (राजद)- स्वास्थ्य, लघु सिंचाई और पर्यावरण. प्रोफाइल- लालू यादव के बड़े बेटे हैं. इन्होने महुआ से ‘हम’ के रविंद्र राय को हराया.
- अब्दुल बारी सिद्दकी (राजद)- वित्त. प्रोफाइल- ये राजद के अनुभवी चेहरों में से एक हैं. पहले मंत्री भी रह चुके हैं. इन्होंने अलीनगर से बीजेपी के मिश्री लाल यादव को हराया था.
- विजेंद्र यादव (जदयू)- ऊर्जा, वाणिज्य कर. प्रोफाइल- ये नीतीश के भरोसेमंद चेहरों में से एक हैं. सरकार में पहले वित्त और बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं. इन्होंने सुपौल से बीजेपी के कृष्ण कुमार को हराया था.
- ललन सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह (जदयू)- जल-संसाधन, योजना एवं विकास. प्रोफाइल- नीतीश के सबसे भरोसेमंद भूमिहार चेहरा हैं विधानपार्षद ललन सिंह. नीतीश सरकार में पहले पथ निर्माण विभाग समेत कई विभाग संभाल चुके हैं.
- अशोक चौधरी (कांग्रेस)- भूमि सुधार और राजस्व. प्रोफाइल- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के विधानपार्षद हैं.
- श्रवण कुमार (जदयू)- ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य. प्रोफाइल- नीतीश के खास हैं. जदयू के संसदीय कार्यमंत्री समेत कई खास विभाग संभाल चुके हैं. इन्होने नालंदा से बीजेपी के कौशलेंद्र कुमार को हराया था.
- जय कुमार सिंह (जदयू)- उद्योग और साइंस टेक्नॉलोजी. प्रोफाइल- नीतीश के एक और भरोसेमंद और अनुभवी चेहरा हैं. पहले सहकारिता मंत्री का पद संभाल चुके हैं. इन्होंने दिनारा से बीजेपी के राजेंद्र प्रसाद को हराया था.
- मदन सहनी (जदयू)- खाद्य, उपभोक्ता संरक्षण. प्रोफाइल- इन्होंने गौराबौराम से लोजपा के विनोद सहनी को हराया है.
- आलोक मेहता (राजद)- सहकारिता. प्रोफाइल- लालू के करीबी माने जाते हैं. पहले सांसद भी रह चुके हैं. इन्होंने उजियारपुर से रालोसपा के कुमार अनंत को हराया था.
- चंद्रिका राय (राजद)- परिवहन. प्रोफाइल- इन्होंने परसा से लोजपा के छोटेलाल राय को हराया है.
- अवधेश सिंह (कांग्रेस)- पशु एवं मतस्य संसाधन. प्रोफाइल- कांग्रेस विधायक हैं, इन्होने वजीरगंज से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह को हराया है.
- कृष्णनंदन वर्मा (जदयू)- लोक स्वास्थ्य, विधि. प्रोफाइल- जदयू विधायक ने घोसी से कद्दावर नेता जगदीश शर्मा के बेटे और हम उम्मीदवार राहुल शर्मा को हराया है.
- महेश्वर हजारी (जदयू)- नगर विकास एवं आवास. प्रोफाइल- पार्टी के पुराने नेता हैं. इन्होंने कल्याणपुर से रामविलास के भतीजे प्रिंस राज को हराया है.
- अब्दुल जलील मस्तान (कांग्रेस)- निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध. प्रोफाइल- कांग्रेस विधायक हैं. अमौर सीट से बीजेपी की सबा जफर को हराया है.
- रामविचार राय (राजद)- कृषि. प्रोफाइल- राजद विधायक रामविचार राय ने साहेबगंज से बीजेपी के राजू कुमार सिंह को हराया है.
- शिवचंद्र राम (राजद)- कला संस्कृति विभाग. प्रोफाइल- युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इन्होंने राजापाकड़ से लोजपा के रामनाथ रमण को हराया है.
- मदन मोहन झा (कांग्रेस विधान पार्षद)- शिक्षा और आईटी. प्रोफाइल- कांग्रेस के दिग्गज नेता और ब्राह्मण चेहरा है.
- शैलेश कुमार (जदयू)- ग्रामीण कार्य. प्रोफाइल- इन्होंने जमालपुर से लोजपा के हिमांशु कुँवर को हराया है.
- कुमारी मंजू वर्मा (जदयू)- समाज कल्याण. प्रोफाइल- जदयू की महिला विधायक हैं कुमारी मंजू वर्मा. पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. इन्होंने चेरिया बरियारपुर से लोजपा के अनिल कुमार चौधरी को हराया है.
- संतोष निराला (जदयू)- एससी ,एसटी कल्याण विभाग. प्रोफाइल- जदयू की पूर्व विधायक स्वर्गीय श्याम प्यारी देवी के बेटे हैं. इन्होंने राजपुर सीट से बीजेपी के विश्वनाथ राम को हराया है.
- डॉ. अब्दुल गफ्फूर (राजद)- अल्पसंख्यक विभाग. प्रोफाइल- इन्होंने महिषी सीट से रालोसपा के चंदन कुमार साह को हराया है.
- चंद्रशेखर (राजद)- आपदा प्रबंधन विभाग. प्रोफाइल- इन्होंने मधेपुरा से बीजेपी के विजय कुमार बिमल को हराया है.
- खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद (जदयू)- गन्ना. प्रोफाइल- इन्होंने सिकटा से बीजेपी के दिलीप वर्मा को हराया है.
- मुनेश्वर चौधरी (राजद)- खान एवं भूतत्व. प्रोफाइल- इन्होंने गरखा से बीजेपी के ज्ञानचंद मांझी को हराया है.
- कपिलदेव कामत (जदयू)- पंचायती राज. प्रोफाइल- इन्होंने बाबूबरही से लोजपा के विनोद कुमार सिंह को हराया है.
- अनिता देवी (राजद)- पर्यटन. प्रोफाइल- इन्होंने नोखा से बीजेपी के दिग्गज रामेश्वर चौरसिया को हराया है. राजद कोटे से मंत्री बनने वाली एकमात्र महिला हैं.
- विजय प्रकाश (राजद)- श्रम संसाधन. प्रोफाइल- राजद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव के छोटे भाई हैं विजय प्रकाश. इन्होंने जमुई से बीजेपी के अजय प्रताप सिंह को हराया है.