गोपालगंज में शादी का ख़ुशी बदला मातम में, जनरेटर की करंट लगने से मासूम की हुई मौत
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए बच्चे की जनरेटर की करंट लग जाने से मौत हो गई। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे गोपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव निवासी सुरेश यादव के घर रविवार को उप्र के समउर बाजार से बरात आने वाली थी। इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदारी से उत्तर प्रदेश के तरेयासुजान थाना क्षेत्र के जवही गांव से रामदत्त चौधरी का पुत्र पप्पू कुमार 11 वर्ष भी आया हुआ था। रविवार की देर शाम शादी की तैयारियों के दौरान ही पप्पू जब किसी काम से जनरेटर की तरफ गया वहीं करंट लग जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना की जानकारी आसपास किसी को नहीं हो सकी। देर रात को खाना खाने के लिए पप्पू को जब परिवार वाले ढूंढना शुरू किए तो जनरेटर के पास ही उसका शव मिला। शव मिलते ही सुरेश चौधरी के घर में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख पुकार और रिश्तेदारों के रोने चिल्लाने से खुशी का पल मातम मे बदल गया। सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे गोपालपुर पुलिस ने पप्पू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।