गोपालगंज जिला परिषद सभागार में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुरू, 77 मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण
गोपालगंज जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। आज ग्रुप A के कुल 77 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, सीलिंग, प्रपत्रों को भरने का तरीका, वास्तविक मतदान की तैयारी, मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण, मतदान कर्मियों के कर्तव्य, मत पेटीका व ईवीएम के संचालन इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा में बताया कि सभी मास्टर ट्रेनर्स को एक एक बिंदु से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कल भी बाकी बचे मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण देने वालो में मुख्य रूप से मोहम्मद उमर शबनम, एजाजुल हक, जितेंद्र कुमार पांडेय, मोहम्मद मोहियुद्दीन अशरफी, शशि भूषण सिंह, युगल किशोर पांडेय, मोहम्मद अलीशेर, अजित कुमार मिश्र, मज़हर अली के साथ साथ वरीय लिपिक विनय श्रीवास्तव, अम्बुज कुमार इत्यादी मौजूद थे।