गोपालगंज: सावन की सातवीं शुक्रवारी पर सनातनी युवा वाहिनी ने गाजे-बाजे के साथ निकाला शोभा यात्रा
गोपालगंज: सावन की सातवीं शुक्रवारी पर बैकुंठपुर के सफियाबाद-धर्मबारी से सनातनी युवा वाहिनी के तत्वावधान में धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। सफियाबाद स्थित काली मंदिर परिसर से शोभायात्रा शुरू हुई। जो धर्मबारी गांव होते हुए दोपहर में सिंहासनी धाम पहुंची। शोभा यात्रा में हाथी- घोड़ा, ऊंट व गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखा।
इस दौरान धर्मबारी-मीरटोला पथ पर घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। निर्धारित रूट के अनुसार कतालपुर होते हुए शोभायात्रा सिंहासनी स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। शोभायात्रा के दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। यात्रा में शामिल शिवभक्तों ने शिव बारात की झांकी भी प्रस्तुत की।
शोभा यात्रा का नेतृत्व संदीप सिंह, रवि सिंह, मनीष सिंह, विजय सिंह, मनु सिंह, विवेक शर्मा, दीपक शर्मा, उमंग, भोलू, धनु, अंकित, सन्नी, सोनू, दिलीप, शुभम, विशाल, रोशन, कुंदन, मंजीत, बीपुल, राजन सिंह, दीपक सिंह कर रहे थे।