गोपालगंज

गोपालगंज: चिकित्सा पदाधिकारी की बैठक, आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटीरों को दिए कई निर्देश

गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड स्थित मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में आशा एवं फैसलीटरों के साथ सप्ताहिक बैठक किया गया। उक्त बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया। जिसमें जीरो से 2 वर्ष के बच्चियों एवं जीरो से 5 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने से एक दिन पहले ड्राप आउट लेफ्ट आउट की सूची तैयार कर उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कहा गया।

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार रंजन ने बताया कि सप्ताहिक बैठक में सभी आशा एवं फैसेलिटर को निर्देश दिया गया है कि वे ड्रेस पहन कर ही बैठक में भाग लेंगे तथा समय से सभी रिपोर्ट देंगें। वही डिलवरी ऑपरेशन नसबंदी को शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक शैलेंद्र कुमार , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार व केयर टेकर कुमार सोनू उपस्थित रहे। जिनके द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा के साथ साथ उनके ड्यूटी लिस्ट एवं सर्वे पंजियों का अद्यतन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!