गोपालगंज: कुचायकोट में विभिन्न पार्टियों के प्रचार में बगैर अनुमति के चल रहे 6 वाहन हुए जब्त
गोपालगंज: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 6 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त किए गए सभी वाहन बगैर अनुमति के विभिन्न पार्टियों के प्रचार प्रसार में लगी हुई थी। सीओ उज्जवल कुमार चौबे के बयान पर कुचायकोट थाने मे प्रथमिकी दर्ज किया गया है।
प्रथमिकी में कहा गया है कि सोमवार को विधि वयवस्था पदाधिकारी अनील कुमार सिंह व एफएसटी के साथ सासामूसा बघउच मे गश्त कर रहा था। गश्ति के दौरान विभिन्न पार्टियों का प्रचार-प्रसार लाउडस्पीकर से की जा रही थी। वाहनों में प्रत्याशी का पोस्टर बैनर लगा पाया गया। जांच के क्रम में किसी भी वाहन को ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने व किसी पार्टी प्रत्याशी के प्रचार की अनुमति नहीं ली गई थी। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में आघा दर्जन वाहनो को जब्त किया गया। मामले में वाहनों के पांच चालकों पर स्थानीय थाने मे प्रथमिकी दर्ज किया गया है। जबकि एक वाहन के चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।