गोपालगंज: पोषण वाटिका को बढ़ावा देने की कवायद शुरू, स्कूल परिसर में उगाई जा रही है हरी सब्जियां
गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिका को बढ़ावा देने की कवायद शुरू कर दी गई है। अभियान के तहत स्कूल परिसर में हरी सब्जियां उगाई जा रही है। स्कूल परिसर में उत्पादित हरी सब्जियों को मिड डे मील योजना में उपयोग की जा रही है। मौसमी सब्जी व फलदार पौधे लगाकर कुपोषण से बचने का उपाय शुरू किया गया है। इससे बच्चे शारीरिक तौर पर फिट बनेंगे।
बीईओ आशा कुमारी ने बताया कि इस अभियान से स्कूलों में पड़ी खाली भूमि का समुचित उपयोग हो रहा है। साथ हीं हर समय ताजी व स्वादिष्ट सब्जी मिल रही है। स्कूलों में सक्रिय भूमिका निभा रहे बाल संसद की देखरेख में पोषण वाटिका निर्माण से बच्चों का स्वास्थ्य लाभ हो रहा है। पोषण वाटिका अभियान में स्कूली बच्चों की रूचि देखी जा रही है। अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा में बच्चों ने बृहद पैमाने पर पोषण वाटिका लगायी है। जिसमें हरीमिर्च, भिंडी, नेनुआ, कद्दू, बोरो, नींबू, अमरूद, चेरी, शहतूत व औषधीय पौधे शामिल है। पोषण वाटिका के तहत स्कूली माहौल को प्रेरक व आकर्षक बनाया गया है। स्कूल के बाल संसद के जल एवं बागवानी मंत्री निरज कुमार एवं उप जल एवं बागवानी मंत्री लालसा कुमारी ने ताजी भिंडी व हरी मिर्च तोड़कर रसोइया को सब्जी बनाने के लिए दिया।
बालसंसद के संयोजक शिक्षक कृष्ण कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति भूषण सिंह, बालसंसद के प्रधानमंत्री तन्मय कुमार व उप प्रधानमंत्री मुस्कान सिंह ने बच्चों को पोषण वाटिका के महत्व के बारे में जानकारी दी। स्कूल निरीक्षण के दौरान बीईओ ने शिक्षकों व बच्चों की सराहना की।