गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीज की मौत, गलत सुई लगाने से मरीज का मौत होने का आरोप
गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज मंगलवार को सुई लगाने से मरीज का मौत होने का आरोप लगाकर परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा और तोड़फोड़ से ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और कर्मी सदर अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड से फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही इस घटना के सदर अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
बताया जाता है कि इस घटना में मोतीचंद प्रसाद चौरसिया की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। 65 वर्षीय मोतीचंद उचकागांव थाने के लुहसी विजयपुर निवासी बताए गए। मृतक के परिजन के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसको लेकर परिजन सदर अस्पताल में भर्ती कराए थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुई देने के बाद ही मरीज की हालात खराब हुई और उनकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनो ने हंगामा खड़ा कर दिया और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों और कर्मियो से गाली गलौज करने लगे।