गोपालगंज

गोपालगंज: हथुआ एसडीएम ने छाप मठिया गांव स्थित ऑक्सीजन प्लांट का किया औचक निरीक्षण

गोपालगंज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। और यहां से रोजाना औसतन 400 सिलेंडर गोपालगंज के अलावा दूसरे जिलों को सप्लाई की जा रही है। हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन ने बीती रात मीरगंज के छाप मठिया गांव स्थित ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया। यहां पर प्लांट में मौजूद ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली। स्टॉक का रजिस्टर चेक किया। इस मौके पर मीरगंज पुलिस, हथुआ बीडीओ, मीरगंज सीईओ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

एसडीएम अनिल कुमार रमन ने बताया कि छाप स्थित ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में गोपालगंज के अलावा सिवान, छपरा, बेतिया और दूसरे जिलो को भी यहां से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैला कर स्थिति को पैनिक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं और लोग सरकारी संस्थानों में या निजी संस्थानों में जहां सुविधा हो इलाज कराये। वहां पर जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
प्लांट के संचालक डॉ संजय कुमार ने बताया कि लोगों के द्वारा डर और अफवाह की वजह से इस प्लांट के ऑक्सीजन सिलेंडर को घर पर स्टॉक कर लिया गया है। यहां पर ऑक्सीजन कमी नहीं है। बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने लगी है। लोगो से अपील है की लोग अगर घरों में स्टॉक रखे हुए सिलिंडर को तत्काल वापस करें। ताकि जरूरत पड़ने पर दूसरों को ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। डॉ संजय कुमार ने बताया कि ऊपर से ऑक्सिजन की अभी कोई कमी नही है। इसलिए जिले में भी ऑक्सिजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!