गोपालगंज नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की 3 बाइक के साथ 5 युवकों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज नगर थाने के बसडीला ब्रह्म स्थान के समीप नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में नगर थाने के फतहां गांव के उपेन्द्र कुमार, एजाज खां, आमिर व थावे थाने के रामचन्द्रपुर गांव के अखिलेश कुमार व अनिल कुमार शामिल हैं। पूछताछ करने के बाद नगर थाने की पुलिस ने आंबेडकर भवन में उनकी कोरोना जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नगर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर थाने के बसडीला ब्रह्मस्थान के समीप कुछ युवकों पहुंचकर चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने वहां पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान युवकों ने भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस की टीम ने उन्हें दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर थावे थाने के रामचन्द्रपुर गांव में छापेमारी कर गई। जहां चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़े गए। मामले में नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मुन्नी लाल सिंह जांच करने में जुटे हुए हैं। वहीं उनके गिरोह में शामिल अन्य युवकों की तलाश भी की जा रही है।