गोपालगंज में सर्प दंश से मृत माँ को देखने आ रहे बेटे की सडक दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
गोपालगंज में एक दर्दनाक हादसे में माँ और बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वही दूसरी तरफ़ सडक दुर्घटना में घायल दो युवको की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. मामला हथुआ के बरवाकपरपुरा गाँव का है. मृतक महिला 55 वर्षीय मीरा देवी है. जबकि उसके 25 वर्षीय मृतक बेटे का नाम अजय कुमार सोनी है. वे मीरगंज के बडकागांव के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक मीरा देवी को कल सोमवार को सांप ने काट लिया. जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सांप काटने की सुचना जैसे ही मीरा देवी के बेटे अजय कुमार सोनी को मिली. वह भी शादी समारोह में शामिल होने गए छपरा से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी उसकी बाइक की भिडंत सामने से आ रही बाइक से हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा से दो घायलों को गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि सर्प दंश की शिकार मीरा देवी और सडक दुर्घटना में घायल उनके बेटे अजय कुमार सोनी की आज तडके इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की सुचना मिलते ही मीरगंज के बडकागांव में कोहराम मच गया है.