गोपालगंजब्रेकिंग न्यूज़

मदरसों की दशा में होगा सुधार – अशोक चौधरी (शिक्षा मंत्री)

बिहार में चल रही सभी मदरसों की दशा में सुधार किया जाएगा। सरकार इनकी स्थिति में अपेक्षा के अनुरुप सुधार पर विचार कर रही है। मदरसा बोर्ड और सरकार के बीच तालमेल बैठने पर सरकार दारा संचालित मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर उसकी दशा सुधारने का कार्य किया जाएगा। रविवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी प्रखंड के बंकीखाल स्थित जीयाउल इस्लाम मदरसा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूबे के सोलह से सतरह प्रतिशत बच्चे अभी भी मदरसों में पढ़ते हैं। परंतु इस मदरसों से निकलने वाले छात्र अभी भी निर्णय लेने वाले पदों तक नहीं पहुंच पा रहे है। मदरसा संचालकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मदरसा संचालकों को अभी भी यह विचार करना चाहिए कि उनके छात्र आइएएस, पीसीएस, नेट, बीडीओ, सीओ, जज जैसे निर्णय लेने वालों पदों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे। उनकों अपने पाठ्यक्रम पर भी विचार करना चाहिए। सरकार ऐसे मदरसों को कंप्यूटर सहित अन्य आधुनिक सामानों से जोड़कर इसकी दशा सुधारने पर विचार कर रही है। इस दौरान मंत्री ने मदरसा में निर्मित इमाम अहमद रज्जा लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। साथ ही मदरसा की स्थिति का भी जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने बकाया राशि के भुगतान को लेकर डीपीओ और डीइओ के विरुद्ध अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एक मांग पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपा। मौके पर विधायक रामसेवक सिंह, बरौली विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह, सराफत हुसैन, इस्तेखार हैदर, मौलाना सिबग्तुल्लाह मिसबाही, इंजीनियर अब्दूल हमीद, आबिद मियां, रीजवान अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत मीरगंज हरखौली मोहल्ले में प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य मनोज कुमार मिश्र की के नेतृत्व में किया गया। समारोह में कार्यकर्ताओं ने मंत्री से कई मांगें भी की। जिसमें मुख्य रूप से हथुआ को जिला बनाने तथा पटना का नाम पाटलीपुत्र रखने की मांग शामिल है। समारोह में राजद नेता शंभू चौधरी, प्रसिद्घ नारायण मिश्रा, रविंद्र नाथ सिंह, नंद किशोर आर्य, दीपक यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!