गोपालगंज के थावे स्टेशन रोड पर बने गड्ढे और जलजमाव को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज में आक्रोशित लोगों ने थावे स्टेशन रोड को जाम कर जहा जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। वही लोगों ने सड़क की मरम्मती को लेकर स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नारेबाजी की।
दरअसल थावे रेलवे स्टेशन को जाने वाली वार्ड नंबर 5 की सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। बरसात के दिनों में यहां पानी लगा रहता है। और के पानी गंदगी और कीचड़ की वजह से बीमारी के फैलने की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही गड्ढे तब्दील सड़क में आए दिन गाड़ियों का दुर्घटना होता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मती को लेकर कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार भी लगाई। लेकिन कोई करवाई नही हुई।
आज मंगलवार को सुबह से ही वार्ड नंबर 5 के लोग रेलवे स्टेशन के समीप बने रेलवे ढाला के पास बांस बल्ली से सड़क को जाम कर दिया। और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का डिमांड है कि इस जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मती कराया जाए। ताकि उन्हें पानी गंदगी और बीमारी से छुटकारा मिल सके।