गोपालगंज सदर अस्पताल में एक्सरे कराने आये मरीज के परिजन और एक्सरे वार्ड के कर्मियो में विवाद
गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार की देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक्सरे कराने आये मरीज के परिजन और एक्सरे वार्ड के कर्मियो में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले। फिर बेल्ट से एक दूसरे की पिटाई की गई।
बताया जाता है कि विवाद पहले मैं पहले मैं को लेकर शुरू हुआ था। जिसके बाद अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
एक्सरे कर्मी ने बताया कि शहर के आर्य नगर मोहल्ला के योगेंद्र गिरी का पैर टूटा था। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा मरीज को एक्सरे कराने की सलाह दी गयी थी। एक्सरे कराने गए मरीज के परिजनों से एक्सरे कर्मी के बीच मारपीट हुई। वहीं मरीज के परिजनों ने बताया कि एक्सरे कर्मी के द्वारा पैसा का डिमांड किया जा रहा था। पैसा नही देने पर उनका एक्सरे नही किया जा रहा था। जिसके बाद यह विवाद हुआ।