गोपालगंज

गोपालगंज: उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसा में हथुआ के सोहागपुर गांव का भी एक युवक हुआ लापता

पालगंज: उत्तराखंड के चमोली में हुए आपदा में गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव का भी एक युवक लापता हो गया है। घटना के बाद युवक के परिवार के लोगों का संपर्क नहीं होने पर उसके पिता सुरेश प्रसाद ने आज समाहरणालय आकर अपर समाहर्ता (एडीएम) बीरेंद्र प्रसाद से मिलकर पुत्र की खोजबीन कराने की दिशा में कार्य करने की गुहार लगाई। अपर समाहर्ता ने तत्काल चमोली में संपर्क स्थापित कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव के सुरेश प्रसाद का पुत्र नेमधारी प्रसाद उत्तराखंड के जोशीमठ चमोली में रहकर ओम मेटल कंपनी में काम करता था। लापता नेमधारी के परिजन के अनुसार ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद उसका संपर्क लोगों से टूट गया है। ग्लेशियर टूटने की घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिवार के लोगों ने उससे मोबाइल पर संपर्क साधना प्रारंभ किया। लेकिन उससे परिवार के लोगों का संपर्क नहीं हो सका। परिवार के लोग ओम मेटल कंपनी से भी उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे। कंपनी की ओर से भी युवक के लापता होने की सूचना दी गई। आज लापता युवक के पिता सुरेश प्रसाद गोपालगंज डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम की अनुपस्थिति में उन्होंने अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर अपने पुत्र की तलाश के लिए उत्तराखंड के चमोली जिला प्रशासन से आग्रह करने को कहा। अपर समाहर्ता ने तत्काल संबंधित जिले से संपर्क स्थापित कर इस बात की जानकारी दी। उधर युवक के लापता होने की खबर गांव में फैलने के बाद नेमधारी प्रसाद के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लापता नेमधारी के परिजन सुनील प्रसाद ने बताया की रविवार को एक आदमी ने चमोली से सूचना दी कि सुनामी लहर आया उस समय वे साइड पर के लोग बह गए है। इसी सूचना पर सोहागपुर आये है क्योंकि परिवार के सभी लोग परेशान है। उनके तीन बच्चे भी बेहाल है। प्रशासन से यही मांग है कि उनकी जल्द से जल्द खोजबीन कराया जाय ताकि उनका जल्द से जल्द पता चल सके।

अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक की तलाश के लिए चमोली प्रशासन से आग्रह किया गया है। जिसकी तहकीकात किया जा रहा है। वहाँ के डीएम से पत्राचार किया जा रहा है।

बता दे की सोहागपुर गांव के सुरेश प्रसाद खुद पहले चमोली के जोशीमठ में रहते थे। बाद में उनके दो पुत्रों में सबसे बड़ा नेमधाारी प्रसाद वहीं रहकर काम करने लगा। रविवार से नेमधारी के लापता होने की सूचना के बाद परिवार के लोगो की परेशानी बढ़ गई है। नेमधारी प्रसाद की मां सुनीता देवी व पत्नी रविता देवी के अलावा परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!