गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर में शौच के दौरान गंडक नदी में डूबने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत

गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमूछपरा गांव में बुधवार को शौच के लिए गई एक आठ वर्षीया बच्ची की मौत गंडक में डूबकर हो गई. मृतका गुड़िया कुमारी मिडिल स्कूल हेमूछपरा में दूसरी कक्षा की छात्रा थी. वह इसी गांव के सुरेंद्र साह की बेटी थी.

घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह में शौच करने के लिए गुड़िया गंडक नदी के किनारे गई थी. इसी क्रम में पैर फिसल जाने की वजह से नदी की तेज धारा में डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से घंटो बाद गुड़िया का शव गंडक नदी से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने बैकुंठपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना से आक्रोशित लोगों में शव को सारण बांध पर रख दिया तथा मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीण मृतका के परिजनों को परिवारिक लाभ सहित अन्य सरकारी सहायता देनें की मांग प्रशासन से कर रहे थे. उधर सूचना मिलते ही बैकुंठपुर के पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सब इंस्पेक्टर बम बहादुर चौधरी मौके पर पहुच ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. परिजनों के बयान पर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया. गुडिया कुमारी की मौत के बाद परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है वही पुरे गाँव में शोक का माहौल है.

One thought on “गोपालगंज के बैकुंठपुर में शौच के दौरान गंडक नदी में डूबने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत

  • Upendra kumar yadav

    बहुत आच्छा काम हुआ है हम सभी लोग अपनी पति पत्नी आच्छा से ईलाज करा सकते है वे भी अपने जिला मे चूंकि मै भी इसी रोग के रोगी हूँ अब हमे खूशी है और मै डा.मंजू का धन्यवाद देता हूँ

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!