गोपालगंज में भूसी के बोरे की आड़ में तस्करी को ले जा रहे 25 मवेशियों को ट्रक समेत किया बरामद
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के आंख में धूल झोंककर ट्रक द्वारा भूसी के बोरे की आड़ में तस्करी के लिए ले जा रहे 25 मवेशियो को जब्त किया गया साथ ही साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र में गोपालगंज-सिवान मुख्य पथ पर अथवा मोड़ के समीप भूसी के बोरे से लदा एक ट्रक खड़ा था. वहाँ पर मौजूद कुछ व्यक्तियों ने ट्रक से पशुओं की आवाज सुनी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ट्रक को रोक कर जब उसकी जांच की तो सभी लोगों की आँखे खुली की खुली रह गयी. लोगो ने देखा ट्रक में भूसी के बोरे की आड़ में करीबन 25 मवेशियों को छुपा रखा था. जिसमे से कुछ मवेशियों की स्थिति काफ़ी दर्दनाक थी तो वही कुछ मवेशी मर भी गए थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सुचना मीरगंज थाना को दी. सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार कर लिया.