गोपालगंज में 3 और मिले कोरोना पॉजिटिव केस, कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 52
गोपालगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को फुलवरिया प्रखंड में एक, सदर प्रखंड से एक एवं सिधवलिया प्रखंड में एक संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 102 पहुंच गयी है। हालांकि इनमें से 50 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। पॉजिटिव मिले तीन में से दो लोग गुजरात के सूरत तथा एक व्यक्ति महाराष्ट्र के मुंबई से हाल ही में घर लौटे थे। सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित किया गया। नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 52 हो गई है।
जानकारी के अनुसार तीनो पॉजिटिव मरीज़ दूसरे राज्यों से लौटकर घर आए थे। जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद सभी लोगों को शहर के एस एस बालिका में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। क्वारंटाइन सेंटर में इनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण सामने आने के बाद तीन 26 मई को तीनो का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। गुरुवार को पहुंची सैंपल रिपोर्ट में तीनो लोग पॉजिटिव मिले। इनकी रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों की टीम क्वारंटाइन सेंटर पहुंची तथा तीनों लोगों को एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।
पॉजिटिव मरीजों में सदर प्रखंड के बरईपट्टी गाँव के 35 वर्षीय व्यक्ति और सिधवलिया प्रखंड के लोहजिरा टोला के 23 वर्षीय युवक गुरजात के सुरत से आए है वहीं फुलवरिया प्रखंड के संग्रामपुर गाँव के 27 वर्षीय युवक महाराष्ट्र के मुंबई से आए है।