गोपालगंज में शराब पीकर घर में हंगामा करना युवक को पड़ा महंगा, बहन की शिकायत पर गया जेल
गोपालगंज में शराब पीकर आए दिन घर में हंगामा करना एक युवक को महंगा पड़ा गया। शराब पीकर अपने हि घर में हंगामा कर रहे इस युवक को इसकी बहन की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक की बहन की शिकायत पर दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशुआपुर गांव निवासी इंदल महतो अपने ही गांव के निवासी अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीकर अपने घर पहुंचा तथा हंगामा करने लगा। जिसे देखकर इंदल महतो की बहन रंभा कुमारी इसका विरोध करने लगी। विरोध करने पर युवक तथा उसके साथी रंभा कुमारी से उलझ गए। इसी बीच रंभा कुमारी ने अपने मोबाइल से फोन कर कुचायकोट थाना पुलिस को अपने भाई तथा उसके दोस्तों के घर में हंगामा करने की जानकारी दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इंदल महतो को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को आते देख उसके दो दोस्त वहां से फरार हो गए। इस घटना को लेकर रंभा कुमारी की शिकायत पर उसके भाई इंदल महतो, सुदेश महतो तथा गिलट महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।