गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने एक ट्रक समेत शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट से मंगलवार को पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर यूपी के सहारनपुर जिले के गंगो थाने के नया कुंडा गांव का अब्दुल मालिक व हरियाणा के कैथल जिले के सदर तितरम थाने के शेग्गा गांव के योगिन्द्र पूरी शामिल हैं।
बताया गया है कि एएसपी विनय तिवारी के निर्देश पर कुचायकोट थाने की पुलिस बलथरी चेक पोस्ट पर यूपी से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। वहन जांच के दौरान शक के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की जब तलाश ली गई तो सीमेंट की बोरी से छुपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब की गिनती की जा रही है। ट्रक में करीब ढाई सौ से तीन सौ कार्टन शराब होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।