गोपालगंज में अपने घर की छत पर सो रही छात्रा को सांप ने डंसा, इलाक के क्रम में छात्रा की मौत
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेव गांव में सोमवार की रात अपने घर की छत पर सो रही एक छात्रा को एक सांप ने डंस लिया। सांप के जहर के असर से छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजनों को सांप के डंसने की जानकारी हुई। परिजन आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। सांप के डंसने से छात्रा की मौत होने से कोयलादेव गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि कोयलादेव गांव निवासी संतोष तिवारी गांव में स्थित संतोषी माता मंदिर के पुजारी हैं। इनकी पुत्री 15 वर्षीय पूजा कुमारी कक्षा नौ में पढ़ती थी। बताया जाता है कि उमस भरी गर्मी के कारण पूजा कुमारी सोमवार की रात खाना खाने के बाद घर की छत पर जाकर सो गई। इसी बीच देर रात एक सांप ने छात्रा को डंस लिया। जिससे सांप के जहर से छात्रा की हालत गंभीर हो गई तथा उसके मुंह से झाग निकलने लगा। बताया जाता है कि मुंह से झाग निकलने पर परिजनों को छात्रा को सांप के डंसने की जानकारी हुई। परिजन आनन-फानन में छात्रा का इलाज करने अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले जाने लगे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले की छात्रा पूजा कुमारी की मौत हो गई।