गोपालगंज में पुलिस ने दूकानदार को जड़ा लाठी, आक्रोशित ग्रामीण भिड़े पुलिस से
गोपालगंज में उचकागांव थाना के त्रिमुहानी पुल पर किन्नरों तथा दुकानदारों के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीण भिड़ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने लाठी डंडा से पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए.
घायल पुलिस पदाधिकारी महालीर प्रसाथ, सुरेश सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते की एसडीपीओ हथुआ इम्तेयाज अहमद के साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि त्रिमुहानी पुल के पास मुर्गा के मीट सहित चार पांच दुकानें हैं. देर शाम कुछ किन्नर यहां पहुंच कर दुकानदारों से वसूली करने लगे, जिससे किन्नरों तथा दुकानदारों में विवाद हो गया. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. विवाद शांत कराने के दौरान पुलिस ने कपरपुरा गांव निवासी मुर्गे का मांस बेचने वाले एक दुकानदार को लाठी जड़ दिया. इस बात की जानकारी होते ही काफी संख्या में कपरपुरा गांल के ग्रामीण मौके पहुंच गए तथा पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान लाठी डंडा से हमला कर आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया गया.