गोपालगंज: बाइक सवार बदमाशो ने महिला से 48 हज़ार रुपया छीनकर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद
गोपालगंज में लगातार छिनैती और चोरी की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अपने दायित्वों को भूल जा रही है। विगत दो माह के आंकड़ों पर ध्यान दें तो जिला में कम से कम दो दर्जन चोरी व छिनैती की घटना हुई है। जिनमें किसी भी मामले में पुलिस द्वारा अब तक अपराधी नहीं पकड़े जा सके हैं। ताज़ा मामला नगर थाना के मिंज स्टेडियम के समीप की है। जहाँ से एक बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला के पास से 48 हज़ार रुपया छीन कर भाग गए।
बताया जाता है की मांझा थाना क्षेत्र के धामापाकड़ गांव निवासी मंजू देवी बैंक से पैसे निकाल कर एलआईसी के लिए जमा करने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशो ने इस महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि वह पैसे बैंक से निकाल कर अपने एलआईसी का प्रिमियम जमा करने जा रही थी। वह ई-रिक्शा से उतरकर पैदल मिंज स्टेडियम के रास्ते से एलआईसी कार्यालय के सामने पहुंची। तभी पिछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशो ने मौका देखते ही महिला के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। वहीं महिला ने बताया कि इस बैग में 48,000 रुपया, उसका पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई सारे ज़रूरी कागजात था। जिसे लेकर बड़ी आसानी से बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है। वहीं पुलिस आवेदन लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस ने बताया की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।