गोपालगंज के दिघवा दुबौली में पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट कर 40 हजार रुपया छिना
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित राघव पेट्रोलियम के एक कर्मी के साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये छीन लिए गए। घटना की प्राथमिकी बैकुंठपुर थाने में दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित राघव पेट्रोलियम पर तेल भरवाने के लिए चार अज्ञात लोग पहुंचे। उस वक्त नोजल मैन अमर सिंह अन्य गाड़ियों में तेल डाल रहे थे। इसी दौरान तेल लेने के मामले में नोजल मैन अमर सिंह एवं अन्य चार लोगों के बिच आपस में मारपीट हो गयी। नोजल मैन ने पुलिस को दिए आवेदन में चार अज्ञात पर मारपीट कर 40 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है।
मारपीट के दौरान नोजल मैन अमर सिंह का हाथ टूट गया। पेट्रोल पंप के मालिक ने घायल अमर सिंह को बैकुंठपुर के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया, जहाँ उसके टूटे हाथो का प्लास्टर कर इलाज किया गया। नोजल मैन अमर सिंह ने बैकुंठपुर थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।