गोपालगंज के बैकुंठपुर में छापेमारी के दौरान 15 कार्टून शराब जप्त, तीन गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर पुलिस को शनिवार की रात एक बड़ी सफलता हांथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 15 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार नें बताया कि सूचना के अनुसार बिस्टौल गांव में छापेमारी की गई। जहां झोपड़ी में छुपा कर रखे गए 15 कार्टन शराब बरामद कर लिया गया। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहे। छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर बम बहादुर चौधरी, गौतम कुमारतिवारी, ए एस आई रियाज हुसैन, इंदू भूषण कुमार, ललन प्रसाद सिंह शामिल थे। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कर रहे थे। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वही दूसरी तरफ इसी थाने के सिरसा गांव में गठित टीम ने छापेमारी के दौरान हरियाणा निर्मित 14 बोतल अंग्रेजी शराब और एक पिकअप वैन जप्त कर लिया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बिकी सिंह, फिरोज आलम तथा बाबूद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया।