गोपालगंज के कटेया में बिच्छू के डंक मारने से मासूम बच्ची की हुई मौत, घर में छाया मातम
गोपालगंज के कटेया नगर वार्ड नंबर 4 निवासी आशीष रौनियार की ढाई साल की मासूम बच्ची की बिछु के डंक मारने से मौत हो गई।
गर्मी का मौसम होने के कारण मनुष्य के साथ साथ जीव जंतु भी परेशान हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत के वार्ड चार में आशीष रौनियार के परिवार के सभी लोग छत पर सोए हुए थे। देर रात बिजली के आने के बाद सभी लोग अपना-अपना बिछावन लेकर अपने अपने रूम में आ गये। उसी क्रम में बिछावन में पहले से ही बिच्छू मौजूदा था। जो आशीष रौनियार की ढाई साल की बच्ची को डंक मार दिया। डंक मारने के तुरंत बाद बच्ची बेचैन हो गई। जिसे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए। जहां डॉक्टर ने बच्ची का इलाज कर घर भेज दिया। लेकिन बच्ची की मंगलवार की सुबह मौत हो गई।