गोपालगंज के जादोपुर में मछली मारने में दोस्तों में हुई विवाद, युवक को मारी गोली
गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा बांध पर बुधवार की सुबह कुछ युवको ने मछली माड़ने के विवाद में मज़ाक-मज़ाक में ही अपने ही दोस्त को गोली मार दी. गोली लगते ही सभी आरोपी घटना स्थल पर अपने दोस्त को छोड़ फ़रार हो गए. घटना की सुचना मिलते ही जादोपुर पुलिस मौके पर पहुँच घायल यूवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डोक्टरों द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी कंपनी साहनी का पुत्र बुधन साहनी अपने दोस्तों के साथ पतहरा बांध पर आज सुबह मछली मारने के लिए गया था. मछली मारने के ही क्रम में बुधन साहनी की अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर नोक-छोक होने लगा. देखते ही देखते बात हत्तापई तक पहुँच गयी. स्थिति यही नही रुकी बुधन साहनी के दोस्तों में से एक ने अपने पास से पिस्टल निकाली और बुधन साहनी के कनपट्टी पर रख गोली चला दी. गोली लगते ही बुधन साहनी के सभी साथी उसको उसी अवस्था में छोड़ घटना स्थल से फ़रार हो गयी. घटना की सुचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस घायल अवस्था में बुधन साहनी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डोक्टरों द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. बुधन सहनी को गोली मारकर फरार हुए पांचों युवकों की पहचान पुलिस ने कर ली है. घायल युवक ने इलाज के बाद पुलिस को उन पांचों युवकों का नाम दिया. जिसने मछली के विवाद के बाद गोली मारी थी. सभी युवक उसी के गाँव के है. जिसमे अमरजीत मलाह, बलिश्टर यादव, गोलू मल्लाह, गोला मल्लाह, छोटेलाल यादव शामिल है. पुलिस सभी के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.