गोपालगंज के सिधवलिया में बारात में आए युवक को लगा करंट, हुई मौत
सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में आयी बरात में जरनेटर की करंट से छेड़छाड़ कर रहे एक नव युवक की मौत हो गयी। मृतक का नाम धर्मेंद्र रावत है। जो स्वर्गीय हरेराम रावत का पुत्र है। जो सोमबार की रात्रि अपने पड़ोस में आये एक बरात में अपनी मन पसंद गाना बजाने के लिए साउंड सेट में अपनी मोबाइल का चिप लगा रहा था, कि मोबाइल में चिप लगाते वक्त उसे बिजली का करंट का झटका महसूस हुआ और वह वहीं जमीन पर गिर गया। जिसे देख ग्रामीणों ने उसे उठा तत्काल इलाज के लिए बरहिमा ले गए। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।मृतक अपने माँ बाप का इकलौता संतान था।