गोपालगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग, नल जल योजना समेत कई मुद्दों पर हुई बैठक
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग, नल जल योजना, मनरेगा के तहत संचलित योजना की पंचायतवार समीक्षा की गई।
बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि योजनाओं को गति देकर समय पर पूर्ण करें। अभी तक कई लाभुकों ने पैसा लेकर निर्माण कार्य भी शुरू नहीं किया है। उन्हें जल्द से जल्द नोटिस जारी करते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर निर्देश दें। नोटिस के बाद भी यदि कोई काम में प्रगति नहीं होती है तो उस लाभुक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। जो नए आवेदन आवास योजना के लिए आए हैं, उनके कागजों के साथ कर्मी योजना स्थल पर जाकर निरीक्षण भी करें। बैठक के बाद पदाधिकारी ने योजनाओं की स्थलीय जांच भी की गई। जिसमें महुअवां पंचायत में वार्ड सात में नल जल का काम पूरा नहीं होने पर कड़ी नराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह के अन्दर काम पूरा करने का निर्देश दिया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना महामरी को लेकर लगे लॉकडाउन की वजह से योजनाएं सुस्त पड़ गई थी। अब फिर से योजनाओं को गति मिलेगी। वहीं बीडीओ ने मनीष कुमार श्रीवास्वत ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चलेगी। काम पूरा नहीं करने वाले लाभुकों के विरूद्ध कानुनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बीएओ राजकुमार, पीओ अनील कुमार सिंह, बीसीओ दीपू कुमार, जेएसएस विशाल सिंह सहित संबंधित पंचायत के अधिकारी और योजना से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे।