गोपालगंज में मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता में जालसाजी, 545 लाभर्थियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में धोखाधड़ी और जालसाजी के मामला प्रकाश में आया है। जिस मामलें में गठित टीम के जांच प्रतिवेदन के बाद 545 लाभार्थियों की राशी का अंतरण करने में दोषी पाए गये लोगो पर डीडीसी द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है।
बता दें कि सचिव योजना एवं विकास विभाग के पत्रांक 5983 एवं दिनांक 2 नवंबर 2018 से मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की जांच कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिया गया था। जिस के बाद डीएम द्वारा एसडीओ सदर के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई. जांच में यह पाया गया कि जिले में मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के 545 लाभार्थियों के बैंक खाते को धोखाधड़ी एवं जालसाजी के तहत सहायक प्रबंधक के लॉग इन आईडी से परिवर्तित किए जाने तथा जिला योजना पदाधिकारी के लॉग इन आईडी से उसे अनुमोदित स्वीकृत लाभार्थियों के बैंक खाता को परिवर्तित करने तथा परिवर्तित खाते में अवैध रूप से सहायता भत्ता की राशि को अंतरित करने का मामला पाया गया। जिसके बाद दोषियों के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वही पुलिस मामला दर्ज कर फ़िलहाल दोषियों को पकड़ने के चक्कर में लगी हुई है।