गोपालगंज

गोपालगंज: पूर्व विधायक ने पर्यटन मंत्री से मिलकर ‘नारायणी रिवर फ्रंट’ के विकास के लिए किया माँग

गोपालगंज: बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद से मिलकर बैकुंठपुर के डुमरिया घाट स्थित केंद्र सरकार के “नमामि गंगे ‘ योजना के तहत नवनिर्मित ‘नारायणी रिवर फ्रंट’ के विकास एवं पर्यटन स्थल बनाने की माँग किया है।

पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि नारायणी नदी के घाट पर केंद्र सरकार की योजना “नमामि गंगे” के द्वारा लगभग 9 करोड की लागत से “नारायणी रिवर फ्रंट ” का नव निर्माण हो चुका है तथा 3 करोड़ 45 लाख की लागत से दो बनने वाला शवदाह गृह प्रायोजित है। साथ ही, इस महत्वपूर्ण स्थल को लेकर पर्यटकों की सुविधा एवं “नारायणी रिवर फ्रंट” के विकास के मद्देनजर पार्क कैफेटेरिया, एम पी थियेटर, विश्राम गृह, पर्यटक सूचना केंद्र, नारायणी आरती , सम्पर्क पथ, एवं इसका संचालन और अनुरक्षण की व्यवस्था की अति आवश्यकता है। वहीं, अपनी मांग पत्र में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद से उन्होंने कहा है कि डुमरिया घाट पौराणिक स्थल एवं तीर्थ स्थल के रूप में भी सरकार द्वारा मान्य है । यहां पर्यटन रोड मैप, शक्ति सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट, तथा बुद्ध सर्किट से भी जुड़ा है, इसका अंतरराष्ट्रीय महत्व भी है ।इसलिए उन्होंने “नारायणी रीवर फ्रंट ” के आसपास पर्यटकों / श्रद्धालुओ की सुबिधा के मद्देनजर पार्क, कैफेटेरिया, सम्पर्क पथ का निर्माण, एम पी थियेटर, विश्राम गृह , सूचना केंद्र, आरती, सम्पर्क पथ संचालन एवं अनुरक्षण की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!